मंदबुद्धि लड़की के साथ छेड़खानी पर कानपुर में पांच के खिलाफ एफ आई आर

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां लड़कियों के साथ छेड़खानी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसी एक घटना में नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । यह मामला बिठूर थाना क्षेत्र का है।
बिठूर के मंधना चौकी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 20 साल की बेटी मानसिक रूप से कमजोर यानी मंदबुद्धि है। आरोप है कि गुराहा मन्धना थाना बिठूर के ही रहने वाला रिषी शुक्ला अपने परिवार के साथ पड़ोस में चल रहे सुंदर कांड में शामिल होने पहुंचा था।
मौके पर पहुंची पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक सुंदरकांड में शामिल होने के बाद रिषी शुक्ला अपने माता पितो को लेकर पीड़िता घर आया जब साथी लोग बातचीत में तल्लीन थे तभी रिषी शुक्ला मौका पाकर उसे छत पर ले गया। इसके बाद उसे बदनीयती से दबोचकर अश्लीलता शुरू कर दी।
लड़की के चीखने पर परिवार के लोग छत पर पहुंचे तो दंग रह गए। युवक उनकी बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में था। इसके बाद पीड़ित परिवार ने इस बात का विरोध किया। इसके बाद रिषी के हरकत की जानकारी उनके परिवार के लोगों को दी।
इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना बिठूर थाने में दी। बिठूर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रिषी शुक्ला, उसके पिता राजेश शुक्ला, रिषी की मां, जीजी और बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।