- मुहम्मदाबाद गोहना के एकौना गांव में हुई घटना
- बुधवार की रात भोजन बनाते समय लगी आग
- आगलगी से नकदी सहित गृहस्थी का सामान खाक
आशुतोष चतुर्वेदी, ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण
मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना के एकौना गांव में बुधवार की देर रात करीब नौ बजे दो रिहायशी मड़ई में आग लगने से नकदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गांव निवासी वीरेंद्र और सुरेंद्र का तमसा नदी के किनारे स्थित कुटी के पास बस्ती में मड़ई डालकर रहते थे।
बुधवार की रात को वीरेंद्र की पत्नी भोजन बना रही थी। उसी दौरान मड़ई में आग लग गई। जब तक आस पास के लोग आग को बुझाने का प्रयास करते तब तक आग विकराल रूप धारण कर ली और पड़ोस के सुरेंद्र की मड़ई को आगोश में ले लिया। पीड़ित ने बताया कि मड़ई में ही सभी गृहस्थी का सामान रख हुआ था। इसमें बक्से में रखा चार हजार नकदी, बिस्तर, दो चौकी, कागजात सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। अब परिवार खूले आसमान के नीचे रहने को विवश है। जबकि पड़ोस के सुरेंद्र के मड़ई में मवेशियों के लिए रखा भूसा जल गया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गुरुवार की सुबह भी धुआं निकलता रहा। वही आग की लपटों से आस पास में लगी सब्जी के पौधे में झुलस गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ने लेखपाल से बात कर दोनों पीड़ितों को ठंड से तत्काल निजात का भरोसा दिलाया।