कृषि बीज भंडार में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण

पदमा: सरैया स्टैंड स्थित मेहता कृषि बीज भंडार में रविवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। यह प्रतिष्ठान बीरेंद्र मेहता और सतेंद्र प्रसाद मेहता द्वारा संचालित है। आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और दुकान के संचालक आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
कड़ी मशक्कत और लंबे प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया जा सका मगर तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। बीज, टीवी, बैटरी, इनवर्टर, खेल-कूद का सामान और अन्य मूल्यवान वस्तुएं पूरी तरह नष्ट हो गईं। इस भीषण अग्निकांड में दुकान संचालकों को लगभग चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार राणा, मुखिया शांति देवी, ललन कुमार यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को ढांढस बंधाया।

Leave a Reply