दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 24 जनवरी 2025 नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की घटनाओं की चुनौतियों को देखते हुए अब अग्निशमन विभाग द्वारा नवीनगर प्रखंड मुख्यालय कार्यालय परिसर में एक अग्निशमन सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। अगलगी की घटनाओं के मामले में क्षेत्र में प्रतिवर्ष जान-माल के साथ लाखों की क्षति होती है। इससे निपटने के लिए अग्निशमन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे फायर मोड में है। विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ऐसी घटना से निपटने के लिए जागरुकता अभियान चला रही है। वहीं, अग्निशमन वाहनों को चिन्हित स्थानों पर तैनात कर दिया गया। जानकारी देते हुए अनुमंडल अग्नि शामालय सह प्रखंड अग्नि शामालय पदाधिकारी कृष्णा आनंद ने बताया कि नबीनगर प्रखंड क्षेत्र में आगलगी की घटनाओं से होने वाले जान माल की नुकसान को देखते हुए अग्नि शमन सेवा केंद्र स्थापित कर दिया गया है यह सेवा 24 घंटे तैनात रहेगी। उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी क्षेत्र से आगलगी की सूचना पर दो मिनट के अंदर यहां से गंतव्य स्थल की ओर अग्नि शमन दल के कर्मचारी रवाना कर दिए जाएंगे । इसके लिए टोल फ्री नंबर 101/112 और मोबाइल नंबर 7485805920 जारी किया गया है जिसपर आगलगी की घटनाओं को केंद्र पर सुजीत किया जा सके।वही उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों से अपील भी किया गया कि वे अग्निशमन दल को पूर्ण सहयोग करे। मौके पर हवलदार संतोष कुमार,अग्निक अमित कुमार पटेल,अभय कुमार पटेल, चालक कुनकुन शाह, अनील कुमार,अग्निक हर्ष राम,जूही कुमारी ,खुशबू कुमारी, साची कुमारी सिंह मौजूद थीं।