शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा:यज्ञ हवन के साथ सम्पन्न हुआ पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान

अररिया।

सदर प्रखंड अररिया के पैकटोला गांव में 9 मार्च से जारी नर्दमेश्वर धाम शिवलिंग का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार को पूर्णाहुति, महा आरती और भंडारे के साथ संपनन हो गया। आचार्य चन्दन कुमार शास्त्री के नेतृत्व बनारस व कटिहार से सात पुरोहितों ने वैदिक विधि-विधान से सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया।शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे के प्रसाद का वितरण किया।
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से धर्म के प्रति लोगों की धर्म के प्रति आस्था तो बढ़ती ही है, सामाजिक एकता को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धाार्मिक आयोजनों से सनातन धर्म को बढ़ावा मिलता है।बनारस व कटिहार से आए पुरोहित आचार्य चंदन कुमार शास्त्री, पंडित आदित्य कुमार झा, पंडित केशव कुमार ठाकुर, पंडित गगन कुमार शास्त्री, पंडित अमित कुमार झा,आदित्य कुमार झा व पंडित ओम प्रकाश झा आदि विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन एवं मंत्रोच्चार के बीच वैदिक रीति-रिवाजों से मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की। इससे पहले 9 मार्च को नवनिर्मित नर्मदेश्वर धाम शिवालय के परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी थी।इसमें पांच सौ एक महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया था।पांच दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक अधिवास कार्यक्रम, तीसरे दिन सोमवार को प्रातः छह बजे से अपराह्न एक बजे तक प्राण प्रतिष्ठा व वेदी पूजन,इसके बाद दो बजे से वेद पाठ किया गया।चौथे दिन अखंड कीर्तन का शुभारंभ व बुधवार को यज्ञ की पूर्णाहुति व संकीर्तन का समापन हुआ। ग्रामीण प्रणव कुमार राय ने बताया कि गांव में सुख,शांति व सम्पन्नता के लिए शिव मंदिर का स्थापना किया गया है।उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम भक्ति जागरण का कार्यक्रम का आयोजन हुवा।वही यज्ञ को सफल बनाने में पैकटोला गांव के मनमोहन राय,सचिदानंद राय, मुकेश राय,राकेश राय,अरुण सुमन, निर्मल कुमार राय,महेश मधुकर,डॉ आरके यादव, दीपक दास,राजेश रंजन, मनोज कुमार राय, राजीव राज,संजीव कुमार राय,ब्रजेश कुमार,संजीव राज,अतीस चन्द्र राय,कुंदन राय,राज कुमार राय,परिमल राय,लक्ष्मण शर्मा,रामदेव शर्मा,नटाई बैठा, मायानंद यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो ने योगदान दिया।