विश्व शांति के लिए भी बुद्ध के सिद्धांतों पर चले: सांसद छोटेलाल खरवार

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बुधवार को बौद्ध विरासत की ऐतिहासिक धरती मऊ कला राबर्ट्सगंज सोनभद्र में बुद्ध महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल खरवार व विशिष्ट अतिथि आशुतोष सिन्हा (एमएलसी) द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ किया गया। महोत्सव में मुख्य रूप से तिब्बती विश्वविद्यालय सारनाथ वाराणसी के प्रोफेसर रमेश चंद्र नेगी ने कहा कि पूरे विश्व में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध को बुद्ध के बताए गए रास्तों से ही जीता जा सकता है एवं विश्व शांति के लिए भी बुद्ध के सिद्धांतों पर चलना पड़ेगा। महोत्सव को संबोधित करते हुए तिब्बती विश्ववि‌द्यालय सारनाथ वाराणसी के मेहर सिंग नेगी ने कहा कि दुनिया के जिन देशों ने बुद्ध के सिद्धांतों को अपनाया आज वह विकसित हैं विज्ञान तकनीक एवं आर्थिक समृद्धि के पथ पर हैं परंतु बुद्ध का अपना देश भारत आज भी अन्य विकसित देशों की तुलना में पीछे है जो हम सब के लिए दुख की बात है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि पूरी दुनिया को सिर्फ प्रेम से ही जीता जा सकता है बुद्ध के बताए पंचशील के सिद्धांतों को अपना कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समतावादी, मानवतावादी संविधान की रचना की थी जिससे हम सभी को प्रतिष्ठा व अवसर की समता का अधिकार प्राप्त है। इस देश में सबसे बड़ा ग्रंथ हमारा संविधान और सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय आदिवासी छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नरेश पोया (गोंडवाना) ने किया। संचालक रवि प्रकाश व कपिंजल मौर्य ने किया अंत में संस्थापक सुजीत कुमार मौर्य ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राम निहोर यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, विजय यादव पूर्व जिला अध्यक्ष सपा, रमेश सिंह यादव जल पुरुष ओबरा, मनीचन्द्र कनौजिया पूर्व ब्लाक प्रमुख, संजय कुशवाहा, डॉक्टर संतोष धांगर, कन्हैया तुरिया, बबलू धांगर, श्रीनाथ धांगर, डा० अंजनी पवित कुमार मौर्य, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
अंत में सुजीत कुमार, अनिल कुमार प्रबंधक/सचिव ऐतिहासिक विरासत विकास समिति गौतम बुद्ध विहार मऊ कला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply