वन विभाग के पहाड़ के पास से अवैध महुआ शराब सहित निर्माण की सामग्री जब्त एक गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 23 अगस्त 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के सलेया कर्मा वन विभाग के पहाड़ के समीप से बड़ी मात्रा मे अवैध शराब निर्माण कार्य मे आने वाली सामग्री को जब्त किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर एस आई अरविंद कुमार एवम सशस्त्र बल द्वारा छापा मारकर बड़ी मात्रा मे अवैध शराब निर्माण की सामग्री एवम 20 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त किया गया एवम लगभग दो क्विंटल महुआ को नष्ट किया गया ।साथ ही मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंकित कुमार पिता उपेंद्र कुमार चंद्रवंशी ग्राम ,थाना हैदर नगर जिला पलामू है।
पुलिस छापेमारी मे दो बड़ा अल्युमुनियम का तसला,दो प्लास्टिक का ड्राम,एक पुराना टैंपो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JHO 3F 5477, एक पांच फीट लंबा गैस सिलेंडर सहित 20 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त किया गया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जब्त सामग्री को थाना लाया गया और मौके से गिरफ्तार अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।