कई टर्म भाजपा के विधायक रहे नरपतगंज के पूर्व एम एल ए जनार्दन यादव ने मंडल समाज के नेता शत्रुघ्न मंडल के प्रचार का थामा कमान

कर रहे जनसंपर्क अभियान, अलमारी छाप पर वोट देने की कर रहे हैं मांग

नरपतगंज ।

अररिया लोकसभा क्षेत्र से मंडल समाज के कद्दावर नेता पूर्व विधायक मुरलीधर मंडल के सुपुत्र राजद के बागी उम्मीदवार डाक्टर शत्रुघ्न मंडल के चुनावी कमान अब नरपतगंज के पूर्व भाजपा विधायक जनार्दन यादव अपने हाथ में ले लिया है। यादवों के गढ़ में यादव एवम पचपनियां समाज के मतदाताओं के उनके प्रति मिल रहे समर्थन से शत्रुघ्न मंडल की टीम उत्साहित हैं। मतदाताओ का मानना है की पढ़ा लिखा डॉक्टर उम्मीदवार है इस बार इसे आजमा कर देखना है। इसके पास विजन है। एन डी ए और इंडी गठबंधन के विक्षुब्ध लोग इनके साथ हैं तो है हीं लोक सभा मंडल बहुल मतदाता वाला क्षेत्र है। सब मंडल और विभिन्न दल के विक्षुब्ध वर्ग साथ दे दे तो अपने पिता की तरह घंटी बजा जीत दर्ज करेंगे।
जर्नादन बाबू की अगुआई में विभिन्न पंचायतों का क्षेत्र भ्रमण जारी है आमजनों का भरपूर समर्थन उन्हें मिला रहा है।