नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व प्रारंभ

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नवीनगर (बिहार) 5 नवंबर 2024 मंगलवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत प्रारंभ हो गया।इस दिन व्रती स्नान के बाद शुद्ध रूप से अरवा चावल का भात, चना का दाल ,कद्दू की सब्ज़ी,पकौड़ी,धनिया पत्ती की चटनी शुद्ध सात्विक रूप से बना कर भोजन ग्रहण करते है।इस भोजन को प्रसाद रूपी अन्य लोग भी ग्रहण करते हैं। वहीं दूसरे दिन व्रती पूरे दिन उपवास रहकर शाम मे खीर पूरी का प्रसाद बनाकर खाते है जिसे खरना कहा जाता है।यह प्रसाद महाप्रसाद के रूप मे माना जाता है।इस प्रसाद को बड़े ही भक्ति भाव से खाने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जाता है और लोग बसे ही श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण करने छठ व्रती के घर जाते है।वही छठ व्रत को लेकर बाजारों मे सूप दौरी,फल फूल ,नारियल और मेवा की दुकानें सज गई है।बाजार मे भीड़ बढ़ने लगी है।लोग जरूरत के अनुसार व्रत को लेकर खरीदारी करना शुरू कर दिए है।वहीं छठ पर्व को लेकर नबीनगर पुनपुन नदी छठ घाट की साफ सफाई जारी है। पूरे नबीनगर को रौशनी से जगमग किया गया है।छठ व्रतियों की सुविधा के लिए उनके ठहरने,पेयजल की व्यवस्था,एवं अन्य सुविधाओं का भरपूर व्यवस्था की जा रही है।छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सह छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष बिपिन सिंह ने बताया कि इस वर्ष छठ व्रत को लेकर बाहर से आए व्रतियों और उनके साथ आए लोगों की हर सुख सुविधाओं का पूरा खयाल रखा जाएगा।साथ ही छठ पर्व के अवसर पर मनोरंजन के लिए मेला की भी व्यवस्था किया जाएगा वहीं नबीनगर प्रखंड क्षेत्र के धुंधुआ, बड़ेम, कोइरीडीह,बैरिया, बड़वान,टंडवा सहित अन्य कई जगहों पर पुनपुन नदी, सोन नदी सहित तालाबों में छठ पर्व के अवसर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है और मेला भी लगता है।वही सभी घाटों पर साफ सफाई और रौशनी की व्यवस्था की जा रही है।