बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

आगरा। सदर क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस का माथा ठनका था। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए टीमें गठित की गई थीं। पूरा मामला डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए गठित टीमें रोहता-मलपुरा रोड पर चेकिंग कर रहीं थीं। चेकिंग के दौरान ही दो मोटर साइकिल पर 04 लोग आते दिखाई दिए। वे पुलिस को देखते ही भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपी अजीत और रंजीत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके पास से मिली एक मोटर साइकिल स्वरूप नगर के फैक्ट्री के सामने से 17 जून को चोरी की थी। प्रशांत और सुशील से मिली दो बाइक उन्होंने 14-15 दिन पहले दोपहर को सैनिक विहार से घर के सामने से चोरी की थी। ये दोनों मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। वह दोनों चोरी की मोटर साइकिल को सुशील और प्रशांत को बेचने का काम करते थे। एक मोटर साइकिल चोरी की घटना में प्रशांत ने भी उनका साथ दिया था। आज भी वे लोग चोरी की मोटर साइकिलों को बेचने के लिए प्रशांत और सुशील के पास मिलने आए थे। उन्होंने बताया कि प्रशांत और सुशील मोटर साइकिलों को खरीदने के बाद चेसिस और इंजन नंबर को ग्राइंडर से घिसकर एवं नंबर प्लेट हटाकर मोटर साइकिल का रंग बदलकर बेच देते थे। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपियों से गिरफ्तारी के दौरान दो बाइक बरामद की बाद में उनके घर पर दबिश देकर चोरी की दो अन्य बाइक बरामद की गई। 10 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट