वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
खगड़ा स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला में रविवार को जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा बच्चों के लिए निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख तथा अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि जिला शतरंज संघ द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है। इस प्रशिक्षण से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होते हैं और अपने खेल कौशल को निखारते हैं। निरंतर आयोजित किए जा रहे इन प्रशिक्षण सत्रों का सकारात्मक परिणाम यह है कि प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार द्वारा आयोजित राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिताओं में जिले के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रमुख प्रशिक्षुओं में आदित्य पोद्दार, शिवम शाह, अंकित कुमार, हर्ष यादव, सरदार आनंद, श्रीजय पाल, सत्य प्रकाश, रूही कुमारी, आशीष कुमार, मोहम्मद नसीम, जिगर कुमार, देव कुमार चौधरी, शुभम रविदास, गगन कुमार, अमन मोदक, मनीष राम, अंजली कुमारी, खुशी कुमारी एवं अन्य शामिल रहे।
संघ के अधिकारियों ने बताया कि अपरिहार्य कारणवश इस माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम माह के तीसरे रविवार को ही आयोजित किया गया। परंतु आगामी माह का प्रशिक्षण शिविर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अंतिम रविवार, यानी 27 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिसमें इच्छुक विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।