52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के निर्देशन में डुमरिया में लगाया गया नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर

कुर्साकांटा ।

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत महेंद्र प्रताप कमांडेंट 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के निर्देशन में सीमा चौकी डुमरिया स्थित वार्ड संख्या 01 काली मंदिर में निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें डॉक्टर मनोज जाट, चिकित्सा पदाधिकारी 52वी वाहिनी अररिया के द्वारा स्थानीय नागरिकों को जांच और सलाह के उपरांत दवाइयां का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 80 मरीजों का इलाज किया गया। साथ ही , आपको बता दूं कि सशस्त्र सीमा बल बॉर्डर के सुरक्षा के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित अनेकों कार्यक्रमों का सफल आयोजन सीमावर्ती क्षेत्रों में करती आ रही है ताकि सीमा पर रह रहे स्थानीय लोगों को सुविधा मुहैया के साथ जागरूक किया जा सके। इस कार्यक्रम में आरक्षी वरुण सिंह, आरक्षी सचिन कुमार वह अन्य जवान उपस्थित रहे।