निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुआ निशुल्क उपचार

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । अभ्युदय सेवा समिति के तत्वावधान में फूलपुर करवल बस्ती में बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता के तहत शिविर लगा। जिसमे मुख्य अतिथि अनमोल पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर रंगनाथ दुबे रहे।
शिविर के दौरान डॉक्टर संगीता दुबे ने अपने जन्मदिन पर लोगों को निशुल्क कंबल वितरित किए। इस दौरान बुजुर्ग माताओं का शुगर, बीपी, ऑक्सीजन और वजन का मूल्यांकन मशीनों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संजय यादव उर्फ चिकू,पूर्व प्रधान गामा, सुनील पाल,अमिताभ दुबे, अधिवक्ता विशाल गुप्ता, संतोष सिंह अनुपम, रोहित , उषा करवल, राजू करवल, दीपचंद करवल समेत अनेक लोग रहे।

Leave a Reply