चिकित्सा शिविर में दो सौ मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज , मुफ्त दवा वितरण

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
विकास खण्ड हरहुआ के चौका भुसौला प्राथमिक विद्यालय पर रविवार को नेशनल हॉस्पिटल एवं आरोग्य क्लिनिक के संयुक्त तत्वाधान मे नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से ग्राम प्रधान श्रीमती शिवानी सिंह व उदय प्रताप सिंह द्वारा जनहित में किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोग विशेषज्ञ ,विभिन्न डॉक्टरों की टीम ने लोगो को परामर्श , निःशुल्क जाँच एवं दवा वितरण किया गया I कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। स्वागत संस्था के निदेशक डा0 प्रशान्त कुमार पाण्डेय ने अंगवस्त्र , पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर किया। स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्रीय जनसमूह एवं कई गणमान्य सहित गरीब व जरूरतमंद लोग उपस्थित रहें।
स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।प्रमुख रूप से विशेषज्ञ डॉक्टर टीम में डा0 अविनाश सिंह जॉइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन, डा0 श्रेया शर्मा एमडी स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 शावांक दुबे डा0 अलोक एवं डा0 संजीत तथा संयोजक प्रमोद कुमार सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply