बुढार थाना में जुआ-सट्टा और अवैध कबाड़ का धंधा जोरो परहाथ में हाथ रख बैठे हैं थाना प्रभारी

बुढार। शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों अपराधी गतिविधियां बढ़ गई है जिससे क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है। क्षेत्र में कड़ी कानूनी व्यवस्था न होने के कारण युवाओं को अपराध की ओर धकेलना का कार्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। थाना प्रभारी के ढुलमुल रवैया के कारण थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 से 3 स्थान में कबाड़ कटिहा संचालित किया जा रहा है सूत्र बताते हैं कि इन अड्डों पर चोरी के मशीनरी पार्ट्स कबाड़ एवं लोहे की खरीदी की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ माफिया थाना प्रभारी के संपर्क में आकर अवैध कबाड़ परिवहन के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रभारी का कबाड़ माफिया खुला संरक्षण प्राप्त हो रहा है। सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से अक्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रही अवैध गतिविधियों को उजागर किया जा रहा है लेकिन खाकी की खाल ओढ़ कर खाकी के अंदर छिपे हुए चालाक लोमड़ी की तरह लालच रखने वाले को किसी प्रकार के विद्रोह या विरोध का प्रभाव नहीं पड़ता है।

खाकी की खाल में अपराधियों और माफियाओं के पनाहगार

खाकी की खाल ओढ़े हुए कानूनी के रक्षक की जब स्वयं भक्षक बनने लगे तब अपराध का ग्राफ स्वयं ही सीमाएं लांघ जाता है, थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ माफिया के जलजले और सटोरिया और जुआरियों के जलवे की कहानी क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों की सक्क्ष बनती चली जा रही है। कानून ने जिन्हें खाकी खाल उड़ा कर लोगों की रक्षा करने के लिए जिम्मेदारी और शक्तियां प्रदान की है थाना प्रभारी के संरक्षण में वह कानून का उल्लंघन किया जा रहे हैं।

आधा दर्जन स्थानों में सज रहें जुआ के फड

बुढार क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन स्थानों में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों द्वारा जुआ के फड का संचालन किया जा रहा है, जुआ के फड़ में ब्याज में पैसे का लेनदेन, युवाओं को जुआ की तरफ धकेलना, उसके साथ शराब तथा कबाब को परोसने का कार्य थाना अंतर्गत किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन जुआ के फड का संचालन किया जाता है बड़ी तादाद में युवाओं को बुलाकर जुआ का खेल खेला जाता है और उसे नाल की वसूली की जाती है, जो खाकी वर्दी से मैनेजमेंट कर अपने अपराधिक कार्यों को अंजाम देने का कार्य कर रहा है। इन सब के बीच थाना प्रभारी थाना में आराम फरमाते हुए उक्त लोगों पर कार्यवाही करने से बच रहे हैं।
गली गली बिक रही अवैध शराब

अवैध शराब का परिवहन एवं बिक्री थाना अंतर्गत काफी मात्रा में किया जा रहा है। बुढार सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में सैकड़ो स्थान में शराब के अवैध परिवहन को अंजाम दिया जा रहा है। गली गली शराब की प्यकारी ठेकेदार द्वारा कराई जा रही है जिसके कारण ग्रामीण अंचल का माहौल भी दूषित होता है। बुढार सहित आसपास के क्षेत्र में ओपन क्लोज का धंधा भी जोर-जोर से संचालित किया जा रहा है और एक का 80 पानी की लालच में लोग भी इस धंधे में लगा देते हैं सट्टे के इस व्यापार से सटोरिया तो जरूर मालामाल हो रहा है लेकिन सट्टा खेलने वाले बर्बाद हो रहे हैं। देखना यह है कि क्या पुलिस किसी प्रकार की कार्यवाही इन पर करती है या फिर पुराने ढुलमोल रवैया से थाना अपराधों से गुलजार होता रहेगा।