गणतंत्र दिवस-2025 को भव्य तरीके से मनाने को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने की बड़ी बैठक*

*एसपी अजय कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद*

*सरफ़राज़ आलम*

लखीसराय!आगामी 26 जनवरी के झंडोतोलन कार्यक्रम से संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारीयों के साथ जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आगंतुक पदाधिकारीयों का स्वागत करते हुए पिछले साल 26 जनवरी को हुए कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई।
इसके बाद सभी जगह पर झंडा तोलन के कार्यक्रम का समय निर्धारित किया गया।
इस साल गांधी मैदान में 10 अलग-अलग विभागों द्वारा कल 14 झांकियां निकाली जाएगी। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण इकाई, परिवहन विभाग, कौशल विकास केंद्र, उत्पाद विभाग, आईसीडीएस एवं जीविका द्वारा झांकियां का प्रदर्शन किया जाएगा। झांकियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वालों को ट्रॉफी और मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा।

जिले के प्रभारी मंत्री एवं सभी पदाधिकारीयों द्वारा महादलित बस्तियों में झंडा तोलन का कार्यक्रम किया जाएगा। शहीदों के आश्रितों तथा स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया जाएगा।

शहर में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ- सफाई, रंग रोगन की जाएगी। इन मोतियों पर स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा।

झंडोतोलन का अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट हासिल करने वाले लोगों को नागरिक सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा।

संध्या में विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन स्थानीय नगर भवन में किया जाएगा।

गांधी मैदान में सलामी परेड का पूर्वाभ्यास  17 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाएगा। पूर्व अभ्यास में विद्यालयों के बैंड पार्टी भी रहेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार,अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी,एसडीओ चंदन कुमार,वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, शशांक कुमार,शशि कुमार,सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, शिक्षा विभाग से संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन,इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply