गरीबी को कम करते हुए विकास का कार्य कर आत्मनिर्भर बनाएंगे*

रंजीत तिवारी

रामेश्वर वाराणसी* ग्राम पंचायत और समूह दोनों गरीबी को कम करते हुए विकास का कार्य कर आत्मनिर्भर गांव बनाने का कार्य करेंगे।
उक्त बातें हरहुआ ब्लाक सभागार में पंचायती राज उत्तर प्रदेश व उप निदेशक पंचायत मंडल वाराणसी के तत्वाधान में पीआरआई एवम एसएचजी कन्वर्जेंस हेतु दो दिवसीय अनावसीय प्रशिक्षण में दीप प्रज्वलित कर बीडीओ हरहुआ दीपांकर आर्य ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की।
प्रशिक्षण के शुभारंभ में जिला प्रधान संघ के महामंत्री मधुबन यादव ने कहा कि पंचायतों में प्रधान की मुख्य भूमिका होती है सभी प्रधान सकारात्मक सोच के साथ अपना दायित्व निभाने का कार्य करें।
एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़,वरिष्ठ फैकल्टी सुनील सिंह ने भी विचार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण में राज्यस्तरीय प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार श्री वास्तव व डॉ0 शिवकुमार जायसवाल ने
प्रधान व समूह के सक्रिय सदस्यों को पंचायती राज व्यवस्था,ग्राम पचायत का गठन,समितियां,ग्राम पंचायत विकासयोजना, ई ग्राम स्वराज ,स्वयं सहयता समूह गठन कार्य और दायित्व,ग्राम संगठन,क्लस्टर लेवल फोरम का कार्य दायित्व, ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना तथा जीपीडीपी के वीपीआरपी को स्थान देते हुए तैयार करना पर जानकारी दी।
दो दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 37 प्रधान व 37 समूह की महिलाएं शामिल रहे।मधुवन यादव,राजनारायण पटेल, भगत यादव व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने स्तरीय सहयोग प्रदान की। सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरहुआ मयंक मोहन गौंड़ ने प्रशिक्षण संचालन का कार्य किया।
(फोटो)