गौरी गौरा विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए सभापति राजेश्वर भार्गव



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत वेद परसदा में देवउठनी अकादषी के दूसरे दिन शनिवार को गौरा-गौरी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया।दो दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में परंपरानुसार भगवान शिव-पार्वती के विवाह की रस्में निभाई गई और शिव जी के बाराती बने लोगों ने खूब मांदर के थाप में थिरके।क्षेत्र के आदिवासी समाज के साथ साथ अन्य समाजों ने गौरी-गौरा पूजन को उत्साह पूर्वक शुक्रवार को रातभर खुशियां मनाएं। पूजन जसगीत गाकर दूसरे दिन गौरा- गौरी विसर्जन यात्रा निकाले। मान्यता है कि गौरा-गौरी की शादी करने पर समाज, घर, परिवार में समृद्धि आती है। विघ्न, संकट दूर होता है। गाना गौरी विसर्जन कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लोग भी हुए शामिल जिसमें जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, अजा विभाग के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल, सुभाष टंडन भी शामिल हुए।