गया के गाँधी मैदान में क्राफ्ट्स ऑफ इंडिया मेला का किया गया उद्घाटन*

*

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

ईस क्राफ्ट मेले में सभी तरह की घरेलू उपयोग सामग्री उपलब्ध हैं ईस अवसर पे कई गणमान लोग उपस्थित रहे बच्चे अनुकूल सिन्हा, अनुप्रिया, तनुप्रिया, रुचिप्रिया अमन कुमार, गुलशन कुमार, रौशन कुमार और साहिल कुमार द्वारा सामूहिक उद्घाटन किया गया | मेले के व्यवस्थापक श्री राजेश कुमार, रोहित चौरसिया, और संजीव गोड़किय ने बताया की इस मेले मे हस्तशिल्प और हैंडलूम सामानो की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा गया हैं । इस मेले में 22 राज्यों के कुल 100 स्टाल लगे हैं जिसमे विभिन्न प्रकार की वस्तुवे देखने और खरीदने को भी मिल रहे हैं। यह मेला 14 अगस्त 2022 तक चलेगा | क्राफ्ट्स ऑफ इंडिया मेले में इस बार बच्चो के लिए प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं जिसका संचालन रौशन राज द्वारा किया जाएगा | बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम एवं मेले के आकर्षण को देख गया शहर के एलाइड इंटरनेशनल स्कूल के सह निदेशक श्री सुजीत कुमार सिन्हा सहित गणमान्य लो आश्चर्यचकित रहे
इस मेले का मुख्य आकर्षण बांस से बने हुए वस्तुवों के साथ– साथ, टेराकोटा, जुट उत्पाद, मिथिला पेंटिंग, अप्लिक वर्क की साड़ी, राजस्थान जयपुर से आये हुए मार्बल के प्रोडक्ट्स, गुजरा का बंधेज सूट एवं साड़ी, राजकोट का आर्टिफीसियल ज्वेलरी, मधुबनी पेंटिंग, भागलपु साड़ी, डल चादर एवं लेनिन, बनारसी साड़ी, अप्लिक वर्क की साड़ी, भदोई कारपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, उतराखंड का खादी वस्त्र, झारखण्ड खादी एवं ग्रामोधोग बो का खादी वस्त्र, लखनवी चिकन, कानपुर की लेदर चप्पले एवं बैग, राजस्थानी जूर्ती फेंगसुई,क्राकरी, भदोई का कारपेट, और भी बहुत सारे प्रोडक्टस आपको एक ही छत के नी खरीदने के मौके मिलेंगे।