गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत में 393वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना

‘‘पूर्वजों की स्मृति में किया गया ज्ञान-दान श्रेष्ठ दान है’’………उमानंद शर्मा।

गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘पॉनियर मॉन्टेसरी स्कूल, सेक्टर-1 विकास नगर, लखनऊ’’के पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 393वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्ता श्री हंस जी ने अपने पूर्वजों की स्मृति में एवं श्री उमांनद शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘पूर्वजों की स्मृति में किया गया ज्ञान-दान श्रेष्ठ दान है, श्री वी.के. श्रीवास्तव, श्रीमती ऊषा सिंह, संस्था के प्रबन्धक डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार रखे संस्थान की प्रधानाचार्या डॉ. अर्चना सिंह, ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्री उमानंद शर्मा, श्री वी.के. श्रीवास्तव, श्रीमती ऊषा सिंह, श्री हंस जी, संस्था के प्रबन्धक डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह, संस्थान की प्रधानाचार्या डॉ. अर्चना सिंह, श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, श्रीमती रूचि सिंह, श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा एवं शिक्षक/शिक्षिकायें सहित छात्र-छात्रायें, मौजूद थे।