राजीव झा दैनिक समाज जागरण संवाददाता किशनगंज
जिला पदाधिकारी,किशनगंज तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नशामुक्त अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) को विद्यालयों में प्रहरी क्लब सक्रिय करते हुए बच्चों को नशा मुक्ति केन्द्र के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सदस्य से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला अंतर्गत कतिपय कारखानों में काम कर रहे युवा नशे के आदी हो रहे है। जिलाधिकारी द्वारा ऐसे फैक्ट्रियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया l
नेहरू युवा केन्द्र अंतर्गत 85 युवा केंद्र संचालित हैं,जिसमें 18 से 29 वर्ष के युवा जुड़े हैं, उन्हें नशा के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देश दिया गया ।बैठक में मंडल कारा द्वारा, ड्रग के बंदियों से जानकारी निकालकर ड्रग तस्कर का पता लगाने का निर्देश दिया गया। ड्रग कहाँ से सप्लाई होता है और कहाँ बेचा जाता है,वैसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पुलिस गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
एसएसबी,बीएसएफ और ब्रह्मा कुमारी संस्थान के साथ समन्वय स्थापित कर नशा मुक्ति से संबंधित ट्रेनिंग सभी पदाधिकारीयों के लिए आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया।इस बैठक में सिविल सर्जन, अधीक्षक मध निषेध, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आईसीडीएस), सहायक निदेशक(सामाजिक सुरक्षा कोषांग),सहायक निदेशक(बाल संरक्षण इकाई),जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्व शिक्षा अभियान), जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि 23 नवंबर को नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है ताकि, युवाओं में जन जागरूकता लाया जा सके और नशा मुक्त बिहार बनाया जा सके।