दैनिक समाज जागरण
प्रदीप बच्चन (ब्यूरो बलिया यूपी)
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-के सी बोकाड़िया,अभिनेता-धीरज कुमार, संगीतकार-दिलीप सेन ने “लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024” से गिरिजा शंकर अग्रवाल को सम्मानित किया।
मुंबई मायानगरी से श्री अग्रवाल जी ने वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि ‘ मुंबई के उपनगर अंधेरी वेस्ट के मेयर हॉल में कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक,निर्माता,निर्देशक-कृष्णा चौहान के तत्वाधान में आयोजित विशाल “लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024″ से बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक-के. सी.बोकाडिया,सुनील पाल, वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष-बी.एन.तिवारी,सिंगर-ऋतु पाठक,(बिग बी)अभिताभ बच्चन के मेकपमैन-दीपक सावंत,प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता,डायरेक्टर-धीरज कुमार,संगीतकार-दिलीप सेन, (मुंबई)ए.सी.पी.-संजय पाटिल,मुख्य अतिथि-डॉक्टर मुकेश साहू महेश्वरी (राष्ट्रीय नेता भाजपा,दिल्ली),ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि-निक्की बत्रा,भारती छाबड़िया जी ने”लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024″ से गिरजा शंकर अग्रवाल को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ फिल्म पत्रकार व राइटर-गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि”मेरी चांदनी” “इक खूबसूरत पकड़” “सनम कैसे कैसे” फिल्म के स्क्रिट लिख चुके हैं। राइटर,फिल्म रिपोर्टर-गिरिजा शंकर अग्रवाल जी, तकरीबन अठाईस वर्षो से फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करते आ रहें हैं। गिरिजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि बॉलीवुड मैगजीन”फिल्मों की रफ्तार,फिल्मी झलक,फिल्म हाउस,सिने ग्लोबल, मायापुरी,समर इंडिया,अनंत टी. वी.लाइव,जागृति टी.वी,विशेष दृष्टि, हिंद लाइव,मुंबई हलचल,दैनिक यशबाबू ,दैनिक अमरदीप मुंबई,मुंबई चक्र,सबलगढ़ टाइम्स,सब का सपना इत्यादि में हमारी फिल्मी खबरें प्रकाशित होती रहती है। इसके अलावा भी अनेकों न्यूज पेपर,पोर्टल, चैनल पर भी,आर्टिकल प्रकाशित होते रहते हैं। राइटर,बॉलीवुड रिपोर्टर-गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि ईश्वर की कृपा तथा मीडिया के प्रमुख संपादकों का हमारे ऊपर विशेष आर्शीवाद हैं।जो हमारी खवरें निरंतर अपने पेपर,पोर्टल,चैनल पर अलग से न्यूज के लिए स्थान प्रदान करते हैं। उन सभी का दिल से बहुत ही आभारी हूं। जिन्होंने अपने पेपर, पोर्टल, चैनल के माध्यम से हम जैसे पत्रकारों,लेखकों को आगे बढ़ने का भरपूर मौका दिया है।उन्होंने कहा हैं। कि बॉलीवुड का सबसे अच्छा”दादा साहेब फाल्के अवार्ड” हैं। जो बहुत ही गौरव की बात है। और अवार्ड पाकर बहुत ही खुशी हो रही हैं।