दिल मे छेद से पीड़ित बच्ची को ऑपरेशन बाद मिला नया जीवन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।
पीएचसी हरहुआ अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम की टीम फ़रवरी माह में आंगनवाड़ी केंद्र सभईपुर किरन देवी के सेंटर पर स्वास्थ्य चेक करने पहुंची।जहाँ एक बच्ची रूही उम्र साढ़े 5वर्ष माता सोनल देवी पिता शिवम ग्राम सभईपुर को देखा।जिसे दिल मे छेद होने की पुष्टि नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ0 अब्दुल जावेद ने किया । इस सम्बंध में डॉ0 जावेद ने अपने उच्च अधिकारी जिला नोडल मेडिकल ऑफिसर आरबीएसके एवम एडिशनल सीएमओ डॉ0 संजय राय को दी थी। इस पर डॉ0 संजय राय ने डॉ0 जावेद से बच्ची का विवरण मंगाकर सी0 एम0 ओ0 आफिस में दिया था।
सी0 एम0 ओ0 ने रूही की पूरी फ़ाइल बना कर हरहुआ टीम को दिया। गरीब परिवार को जब जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ का लेटर ऑपरेशन के लिए मिला और वो भी फ्री में तो माता-पिता बहुत खुश हुए । 4 से 5 बार अलीगढ़ पहुँच कर अपनी बेटी रूही को दिखाता रहा। इसी बीच अधिक तवियत खराब होने पर दिखाया तो 13 जून को दिल के छेद का ऑपरेशन हुआ जहां रूही अब ठीक है। गाँव व परिवार के लोगों ने स्वस्थ की कामना को लेकर 4 बोतल ब्लड भी दिया था। जो ठीक होने की सूचना पर खुश हैं।
रूही को एक नई जिंदगी मिली जो खुलकर हंस सकती है।
रूही के परिजनों ने कहा कि हमें हरहुआ स्वास्थ्य टीम ने बहुत हिम्मत दिया जिस का परिणाम मेरी बच्ची के चेहरे की खुशी बता रही है।
टीम में डॉ0 अब्दुल जावेद डॉ0 अरविंद कुमार डॉ0 शैलेन्द्र कुमार ,विनोद कुमार, ए 0 एन0 एम0 गीता देवी और रंजना कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।
हरहुआ पी0 एच0 सी0 के प्रभारी डॉ0 संतोष कुमार ने भी आर0 बी0 एस0 के0 टीम के प्रयास की सराहना की ।