गोपियों के प्रेम का आगे उद्धव का ज्ञान फीका पड़ गया-राजेश जी महाराज


बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा  के  छठवें दिन     मध्यप्रदेश के अशोक नगर से पधारे सुविख्यात कथावाचक  राजेश जी महाराज ने  बुधवार को भगवान श्री कृष्ण की रासलीला का वर्णन किया।
उन्होंने वृंदावन का जिक्र करते हुए श्री राधा कृष्ण की अद्भुत लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और गोपियों की रास लीला निश्छल और अटूट -प्रेम और स्नेह का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि रास लीला में श्रीकृष्ण के अलावा किसी अन्य  पुरूष का वहा जाना वर्जित था। उन्होंने बताया कि रास लीला में भगवान शिव ने स्त्री वेष में रास देखा था। रासलीला में जीव पर अविश्वास करना और वासना दोनो ही पाप है।उन्होंने बताया कि रासलीला में जब भी जीव अहंकारी हो जाता है तो भगवान उससे दूर हों जाते है।

श्रीकृष्ण ने अपने मामा कंस का वध कर मथुरा नगरी को कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिला दी। कंस वध के बाद श्रीकृष्ण ने अपने माता-पिता वसुदेव और देवकी को जहां कारागार से मुक्त कराया, वही कंस के द्वारा अपने पिता उग्रसेन महाराज को भी बंदी बनाकर कारागार में रखा था, उन्हें भी श्रीकृष्ण ने मुक्त कराकर मथुरा के सिंहासन पर बैठाया।

इसके बाद उद्धव गोपी संवाद  की कथा सुनाते हुए कहा  गोपियों के प्रेम का आगे उद्धव का ज्ञान फीका पड़ गया।
आगे  बताया की रुक्मणि  साक्षात लक्ष्मी है और वे नारायण से दूर नही रह सकती।  धन का उपयोग  दान के लिए करना चाहिए और जब कोई व्यक्ति  लक्ष्मी नारायण की पूजा करता है या उनकी निःस्वार्थ सेवा करता है तो उसे स्वत ही भगवान का आशिर्वाद प्राप्त होता है।
श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण और रुक्मणि के विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया। श्रीमद्भागवत कथा के दौरान बीच बीच में सुंदर-सुंदर झांकियों की भी प्रस्तुति रही। श्रीकृष्ण एवं रुक्मणि विवाह उत्सव पर भी मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई। जिसको देख श्रद्धालुओं को भावविभोर हो गए।
इस अवसर पर  डाo सत्यानन्द राय,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना,जयानंद राय मोनू, ग्राम प्रधान अंजली राय, नीलम देवी, रितिका राय, शास्वत उपाध्याय ,हेमनाथ राय, आनंद राय पहलवान,सुरेश राय, उपेंद्र राय,
कृष्णकांत राय, आचार्य आशीष शर्मा, वादक  रामसेवक शर्मा,भारतेष ,अनिल शर्मा, राकेश राय,मिथलेश राय, सजंय राय, उमेश यादव,बबलू राय, बबुआ राय,सात्विक  राय आदि लोग मौजूद रहे।