अग्नीपथ योजना अविलंव वापस ले सरकार-पुजा शर्मा


भागलपुर :—-समाज जागरण /निर्भय चौबे ।
आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों में सैनिकों के अग्निपथ योजना के विरोध में एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन ” अग्निपथ ” योजना की अविलंब वापसी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर सत्याग्रह किया गया । यह अग्निपथ की योजना जैसे ही 14 जून को केंद्र सरकार ने लागू किये उनके परिणाम अविलंब आने चालू हो गए और युवाओं द्वारा सभी राज्यों में जगह-जगह प्रदर्शन और उग्र आंदोलन हुए जिसमे देश के कई सरकारी चीजों का भारी मात्रा में नुकसान सामने आया जो देश और राष्ट्र हित मे कदापि अच्छा संदेश नही है लेकिन यह सरकार वर्ष 2014 से ही इस तरह की अग्निपथ की राह वाली योजनाओं को जबरन जनमानस के समक्ष मनमाने तरीके से रखा है और बाद में उनका अनुसरण किया है ।

नोट बंदी से देश के आर्थिक स्थिति का नुकसान , जीएसटी से कारोबारियों को नुकसान , किसान के काले कानून से किसानों को नुकसान , अग्निपथ की योजनाओं से देश के नौजवानों को नुकसान और नुकसान ही नही बल्कि मौतों का मंजर और दृश्य देखने को भी मिला है फिर भी आपके द्वारा सरकारी योजना नीति का क्रियान्वयन बिना परामर्श के करना देश के लिए संकट जैसे माहौल उत्पन्न हो रहे जिनके जिम्मेवार आप खुद है अभी भी सत्ता आपके हाथों में है वक़्त हैऔर वक़्त रहते देश के नौजवानों , छात्रों के रोजगारों , किसानों की खेती , गरीबों के रोज़ी रोटी, आम जनमानस के लिए बढ़ती महगाई जैसी समस्याओं के निराकरण करे