ग्राम पंचायत में हो रहे सरकारी जमीनों का बंदरबाट, सरकारी जमीनों का कैसे बन गया पर्ची, पट्टा प्रशासन मौन




ग्रामीणों का अनुमान 17 एकड़ बड़े झाड़ के जंगल एवं सरकारी जमीन के लालच में इस कदर लालची बन गए कि अधिकारियों से मिलकर बनवा लिया अपने नाम पर्ची


चिल्हाटी ,लोहसी ,गोड़ाडीह में खनन माइंस खनन का कार्य चालू होने पर उसी समय से ही सरकारी जमीन को अपना बनाने का खेल चालू हो गया था जिस सरकारी जमीन को बेचकर कई लोग मालामाल भी हो चुके हैं

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तूरी विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल ने पचपेड़ी थाना एवं मस्तूरी तहसील में आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम चिल्हाटी में शासकीय भूमि खसरा नंबर 1 से लेकर 1206 तक की सरकारी जमीन को ग्रामीण एवं अन्य लोगो के द्वारा अवैध कब्जा कर फर्जी तरीके से पर्ची बनवाकर उक्त जमीन को काबिज कर लिया है। जिसके खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही के लिए मस्तूरी तहसीलदार को आवेदन भी किया गया है। चिल्हाटी सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल नायक ने पचपेड़ी थाना में आवेदन देते हुए बताया कि दिनांक 04.09.2022 को गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधी बृजलाल यादव , सोखन यादव व जीतराम यादव लोग गांव के पंचो एवं ग्रामीणों को व मुझे बैठक में बुलवाये थे । बैठक में मैं शामिल हुआ था । तीनो व्यक्ति मुझे बोले की तुम गांव के जमीन को बेजा कब्जा किये हो तुम्हारा जांच होगा तब मैं उनको बोला कि गांव के जितने भी लोग बेजा कब्जा किये है एवं फर्जी रूप से भूमि स्वामी का पर्ची बनवाये है सभी का जांच होनी चाहिये और दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति के उपर कानूनी कार्यवाही किया जायेगा । यदि मुझे दोषी पाया जायेगा तो मैं सजा का हकदार रहूंगा लेकिन जांच सभी का होना चाहिए बोला तब उक्त तीनो व्यक्ति सिर्फ तुम्हारे द्वारा किये गये बेजा कब्जा की जमीन का जांच होगा बोले तब मेरे द्वारा विरोध करने पर तीनो व्यक्ति मुझे लड़ाई झगड़ा मारपीट करने पर उतारू हो रहे थे । पूर्व में भी उनके द्वारा लड़ाई झगड़ा विवाद कर चुके है । जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना में किया गया है । यदि इसके खिलाफ कार्यवाही नही होगी तो निश्चित ही मेरे साथ एवं मेरे परिवार के सदस्यों के साथ गंभीर अपराध घटित कर सकते है ।
उन्होंने थाना प्रभारी से उचित कार्यवाही करने गुहार लगाई है।

*ग्रामीणों ने कहा पूरा खेला पटवारी और जमीन दल्लो ने मिलकर किया चिल्हाटी पंचायत को बदनाम*

ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार मस्तूरी एसडीएम कार्यालय में आकर सौंपा ज्ञापन ग्रामीणों का कहना है कि बड़े झाड़ के जंगल में गांव के साथ साथ रायपुर निवासी और मस्तूरी, बिलासपुर सहित बहुत सारे लोगों ने कुटरचना कर अपना नाम दर्ज करा कर सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी के लिए पंजीयन कर 25 सौ कोंटल के हिसाब से धान बेच रहे हैं जो कि शासन के नियम के विरुद्ध धान बेचा जा रहा है ऐसे लोगों के खिलाफ राज्य शासन को वसूली करना चाहिए जबकि उस बड़े जंगल के झाड़ के आस पास कोई प्रकार की खेती किसानी का कार्य नहीं हो रहा है वही कई किसानों के द्वारा फर्जी तरीके से धान,खाद की खरीदी बिक्री कर रहे हैं ऐसे बेचने वाले के ऊपर कठोर कार्रवाई होना चाहिए तकि भविष्य में दुबारा इस तरह से कृत्य करने पर उनकी रूह कांप उठे ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरपंच के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपना बता रहे हैं साथ में कुछ पंचों के द्वारा भी सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा का अपना हक जता रहे हैं गाँव के प्रभाव सील लोगो के नाम पर भी हैं कई डिसमिल जमीन इसी बात को लेकर मंगलवार ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सैकड़ों लोगों ने बिलासपुर जिला कलेक्टर से भी लिखित में शिकायत कर उक्त कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाएगा ।

भुइया एप्स ऑनलाइन निकाल कर इसी तरह कागज जिससमें लिखा हुआ है भूस्वामी का नाम जो दोनों पक्षों के द्वारा अपनेे अपने आवेदनों के माध्यम से शिकायत की कॉपी के साथ संलग्न किए हैं अब देखना यह हैै कि वाकई में यहां संलग्न किया हुआ कागज सही है या गलत जो जांच के बाद ही पता चल पाएगा आखिर फर्जीवाड़ा हुआ है कि नही जो अभी जांच का विषय है वहीं इस मामले में मस्तूरी तहसीलदार अभिषेक राठौर ने कहा कि पटवारी केेे माध्यम से सभी रिकार्ड मंगवा कर जांच किया जाएगा जो भी दोषी है उसके ऊपर उचित करवाई किया जाएगा