बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण
डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन हुआ। इस दौरान शिविरार्थियों ने प्रभात फेरी, जागरूकता, वृक्षारोपण, सर्वेक्षण, दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत के लिए लोगों को जागरूक किया। उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल के निर्देशक्रम में “पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय” संबंधी अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत एवं दहेज मुक्त भारत के लिए सभी शिक्षक गण व विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ने इन सात दिनों में किए गए सभी कार्यों का वित्त प्रस्तुत किया और एनएसएस के सभी क्रियाकलापों एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बाल विवाह के संबंध में एक एकांकी प्रस्तुत किया जो समाज के लिए प्रेरणाप्रद था।
समापन कार्यक्रम में बाराचवर ब्लॉक के प्रमुख बृजेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थी का कर्तव्य विद्या ग्रहण करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है जिससे वह स्वयं, परिवार, समाज तथा राष्ट्र का नाम रोशन कर सके।
थाना बरेसर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कठोर परिश्रम करके स्वयं को आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने मुख्य रूप से बेटियों की सुरक्षा के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बेटियों को कहा कि सर्वप्रथम आप पढ़ लिखकर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बने। अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो अपने माता-पिता से जरूर शेयर करें।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत के महान आध्यात्मिक गुरु एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के विचारों से अनुप्राणित है। प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह एवम् निदेशक प्रमोद कुमार सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र एवं डायरी से सम्मानित किया। सभी का अभिनंदन एवं सहभोज कार्यक्रम करके कार्यक्रम का समापन किया गया।
अन्त में जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी। प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक द्वय कृष्ण कुमार पांडेय घनश्याम पांडेय भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार शंकर सिंह सत्येंद्र सिंह रविंद्र कुमार गोवर्धन पासवान विश्वकर्मा प्रसाद कमलेश यादव राजेश सिंह माया चौहान सुरेश त्रिलोकीनाथ समेत छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।