जिम से होता है शारीरिक तंदुरुस्ती व स्वास्थ लाभ

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, सत्यदेव सिंह, हसपुरा (औरंगाबाद )
24 दिसम्बर 22
हसपुरा — प्रखंड कार्यालय के कैम्पस स्थित बीआरसी परिसर में अमझरशरीफ पंचायत मुखिया पम्मी कुमारी के द्वारा आम जनता व युवाओं का स्वास्थ्य लाभ के जिम लगाने का कार्य चल रहा है। मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि जल्द ही डीएम के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा पंचायत का विकास में जिम वरदान साबित होगा। 16 तरह की शारीरिक एक्सरसाइज होगा। एयर लाकर ,सोल्डर व्हील,क्रास लाकर,क्रास ट्रेनर,चीन अपबार, हार्स राइडर ,ट्रीपल ट्विस्टर,साइकल,फुल चेयर सहित 16 एक्सरसाइज आइटम लगाया गया है। मुखिया पम्मी कुमारी ने कहा कि अमझरशरीफ पंचायत वासियों के अलावा प्रखंड कार्यालय के कैम्पस में सुबह टहलने वाले लोगों को जिम मददगार साबित होगा।आज के समय में स्वास्थ्य लाभ के लिए जिम जरूरी है। जिम के उपकरणों से शारीरिक स्फूर्ति बढती है। भारतीय युवा मंच के शाहबाज मिनहाज, समाजसेवी अनील सिंह,सुधीर कुमार,हर्ष कुमार,सईयद तकी इमाम कादरी ने जिम लगाने जाने को सराहनीय बताते हुए कहा कि अमझरशरीफ पंचायत में विकास की कड़ी में बेहतर कार्य हुआ है।