हरियाणा पत्रकार संघ
पत्रकारों पर दर्ज मामला रद्द, हरियाणा पत्रकार संघ ने की एसपी से मुलाकात


हरियाणा/करनाल (राजेश सलूजा) : करनाल और घरौंडा के चार पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले को पुलिस ने रद्द कर दिया है। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने स्प्ष्ट किया है जिस दिन इस मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई थी उसी दिन उन्होंने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पत्रकारों के नाम एफआईआर से हटाने के निर्देश थाना सदर प्रभारी को दिए थे। उन्होंने माना कि पत्रकारों पर कोई मामला नहीं बनता है। पत्रकारों पर दर्ज किए गए मामले को लेकर गुरुवार को हरियाणा पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी। हरियाणा पत्रकार संघ ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सौंपा। संघ के अध्यक्ष केबी पंडित की अध्यक्षता में एसपी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से कहा कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने से पहले उसकी जांच की जानी चाहिए और संबंधित पत्रकार से उसका पक्ष लिया जाना चाहिए। एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा कि उन्होंने इस बारे में जिले भर के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि मामले की प्रारंभिक जांच जरूर कर लें ताकि किसी पत्रकार को बेवजह परेशानी न हो। एसपी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष केबी पंडित, जिलाध्यक्ष संदीप साहिल, देवेंद्र गांधी, कमल मिड्डा, प्रवीन अरोड़ा, तेज बहादुर टिक्कु,आशुतोष गौतम व सन्नी चौहान मौजूद थे।
फोटो : करनाल पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपते हरियाणा पत्रकार संघ का प्रतिनिधिमंडल।