दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश के साथ गिरे ओले, हवा की स्पीड80 किलोमीटर प्रतिघंटा! मेट्रो रोकी गई

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम अचानक तेज आंधी के साथ बारिश आई. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर रात 7.30 से 9.30 बजे के बीच लोगों से सतर्क रहने को कहा है.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम मौसम ने तेजी से करवट ली. कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. पालम में हवाएं 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जो झोंकों में 72 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गईं. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए शाम 7:30 से 9:30 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है.

नोएडा और गाजियाबाद में भी काफी तेज हवाएं चल रही हैं. एएनआई ने सेक्टर 10 के विजुअल्स दिखाए जहां लोग धूल के गुबार से बचते नजर आए. बीच-बीच में बिजली की गड़गड़ाहट और छिटपुट बारिश हो रही है.

मौसम में अचानक हुए बदलाव की वजह हरियाणा के पास बने चक्रवाती परिसंचरण को माना जा रहा है, जो पंजाब से बांग्लादेश तक फैले ट्रफ में स्थित है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है.

Leave a Reply