औचक निरीक्षण पर मेडिकल कॉलेज पहुंची विधायक
शहडोल। बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं को लेकर लगातार शिकायतें आती रहती है, स्थानीय विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने लगातार आ रही शिकायतों की पुष्टि करने के लिए बुधवार को बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में टीम के साथ दस्तक दी। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि जयसिंहनगर विधायक ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया, श्री केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक ने वार्डन तथा अन्य कार्यालयों, कक्ष के साथ ही साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा रसोई कक्ष का निरीक्षण किया, जहां गुणवत्ता को लेकर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टॉफ से कहा कि मरीजों से अच्छा व्यवहार करें, क्योंकि अच्छे व्यवहार से मरीज आधा ठीक हो जाता है। विधायक ने मेडिकल कॉलेज को दो एम्बुलेंस देने की बातें कहीं, इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी के अलावा ब्लड बैंक जल्द शुरू करने के निर्देश दिये।
प्रबंधन के साथ की बैठक
बीते दिनों श्रीमती मनीषा सिंह रेलवे स्टेशन शहडोल पहुंची थी और वहां चल रहे शहडोल रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और उसमें हो रही देरी पर चिंता जताई तथा ठेकेदार आदि को फटकार भी लगाई थी। मेडिकल कॉलेज को लेकर भी लगातार आमजनों की शिकायत किसी से छुपी नहीं है, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के द्वारा की जा रही मनमानी और आमजनों को छोटी-छोटी बातों के लिए हो रही परेशानी आदि शिकायतों के लगातार आने के बाद विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने इसे गंभीरता से लिया और नगर भाजपा के अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी और अन्य भाजपा नेता व प्रबुद्धजनों के साथ बिना मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को सूचना दिए, वहां जा पहुंची, मेडिकल कॉलेज के औचक निरीक्षण के दौरान विधायक ने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों एवं अन्य स्टॉफ के साथ बैठक कर मरीजों से अच्छे व्यवहार के साथ ही भाजपा की केन्द्र एवं राज्य से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
मरीजों का जाना हाल
श्रीमती मनीषा सिंह ने मरीज से मुलाकात कर उनका कुशल छेम जाना और उन्हें मिल रही सुविधाओं के संदर्भ में भी पूछा । गौरतलब है कि शहडोल स्थित बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में प्रदेश सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा प्रतिमाह करोड़ों रुपए भेजे जा रहे हैं, जो बजट और वेतन के नाम पर यहां पहुंचते हैं, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के नाम भी करोड़ों रुपए खर्च होता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कितना लाभ मिलता है, इन सभी स्थितियों को जानने और समझने के लिए पहले श्रीमती मनीषा सिंह ने मरीज से मुलाकात की और उसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से भी इस संदर्भ में व्यापक चर्चा की।
अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले लाभ
श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की मोहन यादव की सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर में बैठे ग्रामीण भाई-बहनों का लाभ पहुंचाना है और उन्हें उनका हक और केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा भेजा गया लाभ उन तक पहुंचे इसकी निगरानी करना हमारा काम है, उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से लगातार इस तरह की बातें सामने आ रही थी, जिससे सरकार की छवि खराब होती है, हालांकि निरीक्षण के दौरान ऐसा कोई भी बड़ा तथ्य सामने नहीं आया, बावजूद इसके उन्होंने छोटी-मोटी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने और व्यवस्था में और सुधार लाने की चर्चा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से की है।