नबीनगर में बुधवार को मनाई जाएगी श्री हनुमान जयंती

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 28 अक्टूबर 2024 बुधवार को नबीनगर के मंगल बाजार के समीप पुरानी धर्मशाला के पीछे स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्री हनुमानजी की जयंती कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।कार्यक्रम में प्रातः 8 बजे यंत्र निर्माण और प्रतिष्ठा पूजा ,10 बजे से3 बजे तक हनुमद् कवच,सुंदर कांड का पाठ एवम श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।वहीं संध्या 4 बजे से 6 बजे तक श्रृंगार किया जाएगा और संध्या 6 बजे से भव्य मंगला आरती का आयोजन होगा।वही संध्या 6.30 बजे से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।आचार्य रविन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष हनुमद् जयंती बुधवार को गोधूली बेला में मेष लग्न दोनो साथ साथ होने से अति लाभकारी योग है।