हैप्पी मॉडल स्कूल कुरूहुआँ का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, आगामी सत्र में छात्रों अभिभावक को को दी जाएगी आकर्षक सुविधा
समाज जागरण विनीत कुमार सिंह राजातालाब.समाज जागरण
हैप्पी मॉडल स्कूल की कुरहुआ शाखा का वार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी परीक्षा परिणाम जानने और रिजल्ट लेने के लिए विद्यालय आए हुए थे। विद्यालय की कक्षा नर्सरी से 8वीं तथा 9वी और 11 (विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग) सभी का परिणाम शत्-प्रतिशत रहा।शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अनेक वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
उक्त उवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति से संबंधित अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को उसका लाभ मिल सके। विद्यालय आने वाले अभिभावकों को इसकी जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीश कुमार सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के दो बच्चों की पढ़ाई पर विगत वर्ष रू.400 की छूट दी जाती थी। जिसे बढ़ाकर इस सत्र में 1000 कर दिया गया है।
कक्षा नर्सरी से आठ तक प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को परीक्षाशुल्क में 25 प्रतिशत, द्वितीय स्थान के लिए 20 प्रतिशत, तृतीय स्थान के लिए 10 प्रतिशत तथा चतुर्थ स्थान पर आने वाले छात्रों को 5 प्रतिशत की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
कक्षा 10वी बोर्ड की परीक्षा में भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुल्क की राशि में 50 प्रतिशत, 90 से 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले को 40 प्रतिशत, 85 से 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले को 30 प्रतिशत तथा 80 से 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 20 प्रतिशत की छात्रवृत्ति दी जाएगी। सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालय की प्रबंध समिति की नीता सिंह ने बधाई दी तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती भूमिका शाही एवं विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारीगण, शिक्षकगण उपस्थित रहें।