हरहुआ स्वास्थ्य टीम ने 205 बच्चों का किया स्वास्थ्य चेक अप,दिया निःशुल्क दवाएं

*कार्तिक भारती के दिल में छेद की शिकायत मिली
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। सीडीओ वाराणसी के ड्रीम प्रोजेक्ट अभिनव प्रयोग में शहर के 10 स्कूल की स्क्रिनिग टेस्ट के लिए राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम हरहुआ द्वारा चयन किया है जिसका टीम महीने मे एक बार स्कूल के बच्चो का स्वास्थ्य चेक करती है ।इसके तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम कंपोजित स्कूल शिवपुर पहुची। पंजीकृत 333 बच्चो मे उपस्थित 205 बच्चो का स्वास्थ चेक किया।मेडिकल ऑफिसर डॉ o अब्दुल जावेद को कक्षा एक का कार्तिक भारती उम्र 6 साल माता मीरा व पिता चंदन भारती दिल मे छेद होने का मिला जिसे विशेष जांच के लिए पीएचसी हरहुआ बुलाया गया ।
डॉ0 जावेद के अनुसार ऐसे बच्चे का इलाज उत्तर प्रदेश सरकार निःशुल्क करवाती है। पिछले महीने रूही राजभर निवासी सभईपुर के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन निःशुल्क रूप से हुआ जहां अब रूही स्वस्थ है।
एनीमिया मुक्त काशी के तहत 10 बच्चो के एनीमिया की जाँच 6 बच्ची को कम खून की कमी मिलने और 4 बच्चे साधारण बीमार मिले सभी को निःशुल्क दवाएं मुहैया कराई गई।
आज स्वास्थ्य टीम मे नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ0 अब्दुल जावेद, डॉ0शैलेंद्र कुमार,डॉ0 अरविंद कुमार,विनोद कुमार, नदीम अली व रंजना कुमारी शामिल रहे।