हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ -राज सिन्हा



धनबाद विधायक राज सिन्हा ने दिया नारा 11 अप्रैल को रांची चलो

समाज जागरण, चन्द्र प्रकाश जिला संवाददाता

धनबाद (झारखंड):- धनबाद विधानसभा के विधायक राज सिन्हा ने अपने सारे भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित धनबाद वासियों से 11 अप्रैल 2023 को रांची चलकर सचिवालय घेराव की अपील की। विधायक राज सिन्हा धनबाद के जनता को फेसबुक के माध्यम से भी एकजुट एवं संबोधित कर रहे हैं, उन्होंने धनबाद की जनता से कहा है की हेमंत सरकार की तानाशाह के विरुद्ध एवं हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार नीतियों के विरोध में हम सबको रांची चलना है । हेमंत सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है , उन्होंने अपनी सरकार बनाते समय वादा किया था कि मैं 5,00,000 लोगों को रोजगार देने का काम करूंगा , जिन्हें रोजगार नहीं मिल पाएगा , उसे महीने का 5000रु. से 7000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा , अगर मैं ऐसा नहीं कर पाया तो राजनीति से संयाश ले लूंगा । राज सिन्हा ने कहा की हेमंत सरकार अत्यंत ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं , हेमंत सरकार झारखंड को लूटखंड बना दिए हैं , लगातार झारखंड में विधि व्यवस्था खराब होती जा रही हैं यहां हमारी माताएं- बहने सुरक्षित नहीं है । यहां दिनदहाड़े चोरी छीना – झपटी एवं हत्या जैसी वारदात हो रही है , हेमंत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। राज सिन्हा जी ने युवाओं से अपील किया कि सभी युवा 11 अप्रैल को रांची चलकर सचिवालय के घेराव करने में भाग ले , उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी “जयप्रकाश नारायण जी” की कही हुई बात को दोहराया ^सिंहासन खाली करो कि जनता आती है^ उन्होंने जनता से आवाहन किया की हेमंत सरकार बांटने वाली तथा लूटने वाली निती से झारखंड को आजाद करने के लिए तथा झारखंड को लूटखंड मे पूर्ण रूप से तब्दील होने से बचाने के लिए हमें हेमंत सरकार को हटाना है और झारखंड को बचाना है