हिण्डालको रेनुसागर में सुरक्षा प्रर्दशनी का आयोजन।

शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण

अनपरा। हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन में सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह समारोह के तहत स्थानीय प्रेक्षागृह लाॅन स्थित सुरक्षा प्रर्दशनी का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया। मुख्य अतिथि यूनिट हेड आर पी सिंह ने सुरक्षा संबधित अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सुरक्षा माह में हमारे सहकर्मियों की भागीदारी सराहनीय रही। इस दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने पूरे जोरो खरोश से सुरक्षा से संबधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सुरक्षा के प्रति अपनी दृढ़ता दिखाई।मुख्य अतिथि यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उत्कृष्ट उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा हमारे संस्थान के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए।उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास में कुशल श्रम की आवश्यकता है लेकिन सुरक्षा के बिना कुशल श्रम का होना संभव नहीं है।तत्पश्चात मुख्य अतिथि अपनी पूरी टीम के साथ प्रेक्षागृह लाॅन में आयोजित सुरक्षा प्रर्दशनी में लगाये गये विभिन्न माडलों, विद्यालय के बच्चों द्वारा लगाये गए पोस्टरों का क्रमश अवलोकन किया तथा जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा कि सभी मॉडल यूनिक थी। तत्पश्चात सुरक्षा प्रर्दशनी का निर्णायक मंडल हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह,हेड इंजीनियरिंग समीर आनंद एवं प्रधानाचार्य आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज रेनुसागर बृजेश कुमार सिंह के द्वारा मूल्यांकन किया गया।सुरक्षा मॉडल में मुख्य रूप से संचालन एवं डी एन्ड ई,सीएचपी मेंटिनेश,वर्कशाप,ऐश प्लांट मेंटिनेंस।टरबाइन एन्ड ऑक्सीलियरी,कोल मिल मेंटिनेंस, फायर सेफ्टी के कर्मचारियों के द्वारा मॉडल लगाए गए। इसके अलावा आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेनुसागर, आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज रेनुसागर रेणुपावर प्राइमरी स्कूल रेनुसागर के बच्चों पोस्टर एवं मॉडल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन व समापन हेड सुरक्षा अरविन्द सिंह ने किया।आयोजन में मुख्य रुप से मनु अरोरा, मनीष सिंह, संदीप यावले, कर्नल जयदीप मिश्रा, अभिनीत सिंह , शिक्षक विजय शंकर,राहुल दत्ता, अशोक कुमार उनीब खान शिक्षिका रचना श्रीवास्तव आदि के अलावा मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी सहित तमाम श्रमिक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply