हिंदी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी: हिंदी दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बरेमा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे हिंदी के महत्व के बारे में बच्चो को बताया गया।
प्रधानाध्यापक चंद्र भूषण सिंह ने कहा भाषा भावनाओं को व्यक्त करने का एक साधन मात्र है लेकिन इस साधन में वह बल है जो दुनिया को बदल सकता है। विभिन्नताओं के बीच एक भाषा ही है जो एकता का आधार बनती है। हिंदी हमारी मातृभाषा है जिसे सम्मान देना हमारा कर्त्तव्य है। नमो नमः सेवा दल अध्यक्ष रंजीत तिवारी ने कहा संस्कृति और हिंदी भाषा को बचाने पर जोर देते हुये कहा कि अलग-अलग देशों में हिंदी को बचाने की जिम्मेदारी भारत ने ली है। हिंदी हुकूमत की ताकत से नहीं, मानव शक्ति से बढ़ रही है। पर्यावरण प्रेमी मनीष पटेल खेवली ने बताया ‘विश्व हिन्दी दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि विश्व में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए वातावरण निर्मित करना, हिन्दी के प्रति अनुराग पैदा करना, हिन्दी की दशा के लिए जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को विश्व भाषा के रूप में प्रस्तुत करना। गोष्ठी में शैलेंद्र विक्रम,कमलेश पांडेय,रानी, लौटन राम,प्रीतेश त्रिपाठी, आशू,लक्की,शिवम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।