रविवार को हिन्दू रक्षा दल युवा मोर्चा टीम द्वारा गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में हिन्दू रक्षा दल टीम द्वारा सैक्टर 2 2A स्थित एक पार्क मै नि:शुल्क स्वस्थ जांच शिविर लगाया गया | शिविर में शुगर, कोलेस्टेरोल, हीमोग्लोबिन, थाइरोइड जैसी जांच नि:शुल्क करवाई गयी जिसमे काफी संख्या में लोगो ने आकर शिविर का लाभ उठाया वही हिन्दू रक्षा दल के क्षेत्रीय अध्य्क्ष युवा मोर्चा सुजल सक्सेना जी द्वारा बताया हिन्दू रक्षा दल युवा मोर्चा द्वारा निरंतर हर सप्ताह के रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है जिससे क्षेत्र की जनता आकर लाभ उठा सके व सभी की सेवा का मौका हमे प्राप्त हो |
शिविर में डॉ प्रदीप , पूनम, शगुन,शमशेर व हिन्दू रक्षा दल के क्षेत्रीय अध्य्क्ष युवा मोर्चा सुजल सक्सेना , जिला संयोजक युवा मोर्चा कुलदीप राठौर हिमांशु , विशाल, अनिल , रोहित अदि लोग मौजूद रहे |
