शातिर अपराधी के हिरासत से भागने पर दो सिपाही सस्पेंड
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां जिला जेल से कोर्ट में पेशी पर आने के दौरान पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भागा शातिर लुटेरा आरिफ उर्फ माठा पनकी की थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पैर में गोली लगने की वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार होने के बाद दिनभर पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर उसकी तलाश करती रहीं थी। इसी बीच मिली सटीक सूचना के आधार पर देर रात पनकी पुलिस ने कपली अंडरपास के पास मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके बाएं पैर में गोली लग गई।
आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पनकी के गंगागंज निवासी माठा पर पनकी के अलावा शहर के कई थानों में लूट, एनडीपीएस समेत विभिन्न धाराओं में 16 मामले दर्ज हैं। वह लूट के मामले में जिला जेल में बंद था।
पुलिस के अनुसार एनडीपीएस के मामले में कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था।
इसी मामले में उसकी जेल से एडीजे 11 के कोर्ट में सोमवार को पेशी होनी थी। पुलिस लाइन में सिपाही सत्यम सिंह और सन्नी चौधरी माठा को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे थे। शातिर ने मौका देखकर सिपाहियों को धक्का दिया और भीड़ का फायदा उठाते हुए परिसर से भाग गया।
इस बीच कोतवाली पुलिस ने माठा व दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने दोनों सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया।