मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं मगर…’, कातिल ‘मां’ सूचना सेठ ने नोट में क्या लिखा, कबूल ली यह बात

अपने 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सीईओ मां सूचना सेठ को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. 4 साल के बच्चे की हत्या के मामले में अहम सफलता तब मिली, जब इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी पुलिस को टिशू पेपर पर सूचना सेठ द्वारा लिखा गया एक नोट मिला. अधिकारियों की मानें तो यह नोट बेटे की हत्या के मकसद की ओर इशारा करता है. सूचना सेठ के बैग से पुलिस ने छह लाइन लिखा हुआ एक नोट बरामद किया, जो कि टिशू पेपर पर आईलाइन से लिखा गया है. यह नोट उसी बैग में मिला है, जिसमें सूचना सेठ के बेटे का शव मिला था. तो चलिए जानते हैं कि आखिर उस नोट में सूचना सेठ ने क्या-क्या लिखा है.

पुलिस की मानें तो जो नोट बरामद हुआ है, वह जल्दबाजी में आईलाइनर से लिखा गया था. इसमें सूचना सेठ ने लिखा है- अदालत और मेरे पति मुझ पर मेरे बेटे की कस्टडी देने के लिए दबाव डाल रहे हैं. मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकती…मेरा पूर्व पति हिंसक है…वह बेटे को बुरे संस्कार सिखाता था. मैं बेहद गिल्ट में और निराश हूं. मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं मगर मैं उसे उसके पिता से मिलते नहीं देखना चाहती.’ फिलहाल, सूचना सेठ ने कथित तौर पर नोट लिखने की बात कबूल कर ली है, मगर वह इस बात पर कायम है कि उसने अपने बेटे की हत्या नहीं की है. पुलिस की मानें तो बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ और डेटा साइंटिस्ट सूचना सेठ ने अपने पति वेंकट रमन के साथ तनावपूर्ण संबंधों के की वजह से कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या करने का संदेह है.

सीन रिक्रिएट किया गया
बता दें कि इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी पुलिस सूचना सेठ को शुक्रवार को अपराध स्थल पर ले गई, जहां क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए उसे कैंडोलिम स्थित अपार्टमेंट ले जाया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को वह कटर दिखाया जिससे उसने अपनी कलाई काटी थी. उसने यह भी दिखाया कि उसने बच्चे के शव को एक बैग में कैसे डाला था. हालांकि, वह इस बात से इनकार कर रही है कि उसने अपने बेटे की हत्या की है.

6 जनवरी को चेक इन किया था
पुलिस ने कहा कि सूचना सेठ पुलिस टीम के साथ अपार्टमेंट में जाने को तैयार नहीं थी, लेकिन कैलंगुट पुलिस थाने के निरीक्षक परेश नाइक उसे मनाने में कामयाब रहे और उसे पुलिस वैन में घटनास्थल पर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि लगभग एक घंटे के बाद उसे वापस पुलिस थाने ले जाया गया. सूचना सेठ ने छह जनवरी को अपार्टमेंट में ‘चेक इन’ किया था. दो दिन बाद वहां से निकलने से पहले, उसने कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या कर दी.