ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। आई.डी.बी.आई.बैंक रेणुकूट ने अपने सी.एस.आर.के माध्यम से सोनभद्र, ब्लाक दुद्धी में स्थित प्राथमिक विद्यालय कटौली के बच्चों को पढ़ने लिखने में आत्मनिर्भर बनाने हेतु दिनांक 13 फरवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को चौपाल लगाया।आई.डी.बी.आई.बैंक द्वारा शहर से दूर सरकारी प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए अलमारी, कुर्सी, ब्रेंच, वॉटर प्यूरीफायर, वाटर कूलर, ब्लैक बोर्ड तथा स्टेशनरी का सामान वितरित करवाया गया।
देश के विकास में बच्चों की भागीदारी बहुत ही अहम होती है ऐसे में इनके पढ़ने लिखने तथा स्वालंबी बनाने वाली वस्तुएं प्रदान करना समाज तथा देश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
सोनभद्र एक आदिवासी बहुल एरिया है यहां के अधिकतर लोग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर हैं ऐसे में आईडीबीआई बैंक रेणुकूट ने विकसित भारत के निर्माण के लिए एक साहसिक योगदान दिया है।
प्राथमिक विद्यालय कटौली के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनोज गुप्ता जी वाराणसी से आकर शाखा प्रबंधक श्री नितिन भारतीय जी के साथ साथ श्रीमती सुधा श्रीवास्तव और श्री कृष्णा अस्थाना जी ने अपने हाथों से स्कूल के बच्चों स्टेशनरी का सामान वितरित किया तथा नियमित स्कूल आने और अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सीमा जी ने प्राथमिक विद्यालय की तरफ से आईडीबीआई बैंक का धन्यवाद किया।