सम्मान से बात नही बनी तो आगे संग्राम होगा: मधुबन यादव जिला महामंत्री

ग्रामप्रधान मनरेगा के भुगतान की मांग को लेकर ब्लाक मुख्यालय हरहुआ पर हुए आंदोलित
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी
स्थानीय विकास खंड कार्यालय पर बुधवार को ग्राम प्रधान संघ के जिला महामंत्री मधुबन यादव के नेतृत्व मे लगभग तीन दर्जन ग्राम प्रधानो ने मनरेगा के कार्यो के भुगतान की मांग को लेकर धरना दिया।
मधुबन यादव ने कहा कि हम प्रेम , सद्भाव और सम्मान पूर्वक अपने कराये गये कार्यो का नियमपूर्वक भुगतान चाहते हैं , यदि हमारी मांग पर शीघ्र कार्यवाई नही हुई तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन संग संग्राम करने पर मजबूर होंगे। सभी ग्राम पंचायतो मे कार्य ठप कर के ब्लाक मुख्यालय पर ताला लगाने पर विवश होना पड़ेगा।
ग्राम प्रधानो ने मौके पर उपस्थित बीडीओ हरहुआ बद्रीप्रसाद वर्मा को डीएम को संदर्भित ज्ञापन सौंपा।बीडीओ ने प्रधानो की जायज माँगो पर शीघ्र कार्यवाई का आश्वासन दिया। वही प्रधानों ने प्रधान एकता जिंदाबाद ,हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो का नारा लगाया।
धरने में ग्राम प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह,अध्यक्ष हरहुआ ओमप्रकाश पटेल, प्रधान अहिरौली खरपत्तू यादव,प्रधान मुर्दहा रवीन्द्र यादव प्रधान सरैया रामनरेश यादव,प्रधान अनौरा दीपक चौहान, प्रधान महदेपुर प्रधान भगावन पाल ,प्रधान दासेपुर सोनू प्रसाद ,प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ,राजनारायण पटेल, भगत यादव बांके लाल कन्नौनिया,समेत कई अन्य ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Reply