बोकारो इस्पात संयंत्र के धमन भट्ठी विभाग मे सेल एवं बोकारो प्रबंधन के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ तथा मजदूरो के लंबित मांगो के समर्थन में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिन्द मजदूर सभा) की विशाल मीटिंग हुई।मीटिंग को संबोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रबंधन को कुम्भकर्णी निन्द्रा से जगाने हेतु मजदूर आर-पार के संघर्ष के लिये कमर कस कर मैदान में उतर चुके हैं। प्रबंधन के पास 06 मार्च 2025 तक का समय है ।06 मार्च तक हमारी मांगें पूरी नही हुई तो संघर्ष के प्रथम चरण में 07 मार्च प्रातः 06:00 बजे से 08 मार्च प्रातः 06:00 बजे तक (24 घंटा) कोक-ओवन एवं धमन भट्ठी का चक्काजाम रहेगा।

एक तरफ 39 महीने का एरियर, वर्षो पूराने इन्सेंटिव रिवॉर्ड के द्वारा नियमित मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ ठेका मजदूरो का तो भगवान हीं मालिक है।तानाशाही मेडिकल चेकअप कानून समझ से परे है।सैकड़ो मजदूर मेडिकल चेकअप के कारण कार्य से बाहर हैं।हमने कई बार वार्ता के द्वारा अधिकारियों से दरख्वास्त किया कि सिस्टम को सुधारिये, मजदूरो मे आक्रोश बढ़ रहा है, मेडिकल चेकअप को गेट पास से अलग करीये मगर हर बार सिर्फ आश्वासन देकर ये कुम्भकर्णी निन्दा में लीन हो जाते हैं।
ESIC से बाहर हो चुके कुशल कामगार ईलाज को दर दर भटक रहें हैं ।महारत्ना के मजदूर और उनके परिवार के ईलाज की सुध लेने वाला कोई नहीं है।हमारा साफ कहना है कि या तो मजदूरो का परिवार सहित बोकारो जेनरल अस्पताल अस्पताल मे ईलाज करो या परिवार सहित कम से कम 20 लाख रूपये का हेल्थ इंश्योरेंस करो।A.W.A को वेज से अलग करो । ग्रेच्युटी, नाइट शिफ्ट एलाउंस अविलंब लागू करो।
अन्त में श्री सिंह ने मजदूरो को आह्वान करते कहा कि ‘दलालो से सावधान,अबकी बार आर या पार’।एकताबद्ध होकर संघर्ष करेंगे तथा प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि 06 तारीख तक सभी मांगो को पूरा करीये अन्यथा चक्काजाम के लिये तैयार रहिये। मीटिंग को श्री सिंह के अलावे विपिन कुमार सिंह, शशिभूषण, अम्बेडकर, मनोज ठाकुर, संतोष कुमार, बासुदेव कुम्भकार, उत्तम मिश्रा, प्रमोद कुमार आदि ने संबोधित किया।