तीन दिवस के भीतर अवैध बेजा कब्जा नहीं हटा तो ग्रामवासीयों के द्वारा तहसील कार्यालय मस्तूरी का घेराव एवं करेंगे चक्का जाम ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचयत जयरानगर स्थित शासकीय भूमि ख0नं0 252/1 में गंगाप्रसाद पिता विश्राम साहू द्वारा बेजा कब्जा किया गया है जिसे हटाने का आदेश दिनांक 10/04/2023 को हो चूका है एवं दिनांक 02/05/2023 को बेदखली आदेश पारित हो चूका है । लेकिन राज्स्व विभाग के कर्मचारी बेजा कब्जा हटाने जाते है तो उन्हे उच्च अधिकारि वापस बुला लेते है। इस वज़ह से अभी तक बेजा कब्जा नही हटा हैं, ग्रामीणों ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देश के बाद भी मस्तूरी राज्स्व विभाग के द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नही किया गया है तथा उनके पास जाने पर उनके द्वारा यह हवाला दे दिया जाता है कि चुनाव होने के पश्चात ही किसी प्रकार का कार्यवाही करेंगे। इस प्रकार मस्तूरी के राजस्व अधिकारियों के द्वारा बेजा कब्जाधारी का पक्ष लिया जा रहा है।
जिससे परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को चक्का जाम करने का अल्टीमेटम लिखित विज्ञापन मस्तूरी एसडीएम और मस्तूरी थाना में सौंपा है।और तीन दिवस के भीतर राज्स्व विभाग मस्तूरी के द्वारा बेजा कब्जा नही हटाये जाने की स्थिति में ग्रामवासियों के द्वारा तहसील कार्यालय मस्तूरी का घेराव एवं चक्का जाम करने आवेदन संप्रेषित किया है।