ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र।
दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। तहसील अंतर्गत आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में विद्यार्थी परिषद जिला संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार ने संगठन के सन 1949 के स्थापना दिवस के उपलक्ष में छात्र हित, समाज हित, राष्ट्रीयहित के मद्देनजर जनहित में लौआ, मालिया, कनहर व ठेमा के स्वरूप के साथ छेड़ – छाड़कर अवैध खनन कर किए जाने, जलीय जीव जंतुओं के अस्तित्व पर संकट मंडराने, समस्त महाविद्यालय, एवं समस्त विद्यालयों के नई शिक्षा नीति के तहत फीस लिए जाने, नगर पंचायत दुद्धी की जांच, जीआईसी दुद्धी में फीस आदि की पांच बिन्दुओं की जांच किए जाने की मांग किया है। इससे पूर्व भी जिला संगठन मंत्री द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर मुखर होकर आवाज उठाई गई है और समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर धरने पर बैठेने का ऐलान किया है।