कोयला तस्करों में मंचा हड़कंप ,कई महीनों से अवैध कोयला का चल रहा था तस्करी के कारोबार ।

सीआईएसएफ की टीम ने धनसार कोलयरी में अवैध कोयला से लदा तीन हाइवा को पकड़ा और पुलिस के किया हवाले।

सीआईएसएफ के अनुसार दोनों हाइवा अवैध कोयला तस्करी मामले मे ब्लैक लिस्टेड है और नंबर बदल कर दोनों हाइवा चलाया जा रहा था।

समाज जागरण, अनिल कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ सह प्रभारी , बिहार -झारखंड़ प्रदेश, प्रशांत भारतद्वाज जिला संवाददाता धनबाद।

झारखंड प्रदेश के धनबाद जिले में कोयला तस्करी की मामला परवाना चढ़ चुका है और दिन के उजाले में हाईवा से सरेआम कोयला की चोरी निर्वाधगति से जारी हैं । जिसमें ब्लैक लिस्टेड हाईवा गाड़ी का नंबर – प्लेट बदल -बदल कर अवैध रूप से कोयला की चोरी किया जा रहा है। कोयला चोरी का ताजा मामला धनबाद जिले का केंदुआडीह थाना क्षेत्र के धनसार कोलियरी का हैं। कोयला तस्कर दिन के उजाले में हाइवा से कोयला चोरी कर रहे हैं ।
जिला संवाददाता के अनुसार सीआईएसएफ को मिली गुप्त सूचना पर धनसार कोलियरी से अवैध कोयला लोड कर गोधर चेकपोस्ट से बाहर निकलने के दौरान दो हाइवा जेएच 10 सीके 2367 और जेएच 10 सीएक्स 8141 को सीआईएसएफ की टीम ने पकडा। मौके पर कुसुण्डा जीएम समेत केन्दुआडीह पुलिस की टीम ने कागजातों की जांच की मगर संबधित कोयला का चालक कागजात दे नहीं पाए। सीआईएसएफ की टीम ने धनसार थाना को कोयला से लादे दोनों हाईवा को सौंप दिया। जाँच मे दोनो हाइवा हिन्दुस्तान ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की बताई जाती है। दोनों हाइवा हिन्दुस्तान कंपनी के साइडिंग के लिए बुक थी। छापेमारी से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गई है। बताया जाता है कि कई महीनों से अवैध कोयला तस्करी चल रही है। सीआईएसएफ के अनुसार दोनों हाइवा अवैध कोयला तस्करी मामले मे ब्लैक लिस्टेड है और नंबर बदल कर दोनों हाइवा चलाया जा रहा था।