पत्रकारो के पहुंचते ही अधूरी कार्यवाही छोड़ भाग निकले उड़न दस्ता प्रभारी
उमरिया —शहडोल संभागीय उड़न दस्ता प्रभारी ने आज उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के जीरो ढाबा के पास आज दोपहर एक बजे से लगभग चार बजे के बीच संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी श्री गोस्वामी ने वाहनों की जांच के नाम पर जमकर वसूली की । बताया जाता है कि गाड़ियों के जांच के नाम पर हो रही इस अवैध वसूली के कारण पूरे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही । पत्रकारो को जब परिवहन विभाग के उड़न दस्ता के व्दारा की जा रही वाहनों की जांच कार्यवाही की ख़बर लगते ही मौके पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लेने का प्रयास किया गया । पत्रकारो को देखते ही उड़न दस्ता प्रभारी व्दारा तत्काल घंटों से खड़ी गाड़ियों को छोड़ दिया गया , और आधी -अधूरी कार्यवाही छोड़ भाग गये । कुछ वाहन ड्राइवरों ने पूछे जाने पर बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जांच के नाम पर अवैध वसूली करने के नाम पर बीस हजार रुपए की मांग की जा रही है । बताया जाता है कि सी जी 04 एम जेड 8709 की गाड़ी जिसमें बाक्साइड लोड था , इस गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था , जिसको लेकर मोल – तौल कर छोड़ने के फिराक में थे , और किसी अफसर बेग नामक व्यक्ति से दूरभाष पर भी लेन देन का सौदा तय किया जा रहा था , लेकिन पत्रकारों के पहुंचने के बाद खेल बिगड़ गया और प्रभारी जी ने पाली थाना के इस मामले को गाड़ी सौंपने की बजाय घटना स्थल से 20 किलोमीटर दूर घुनघुटी चौकी में सुपुर्द किया गया । जबकि पाली थाना की दूरी घटना स्थल से महज़ 2 किलोमीटर दूर था ,जिस वजह से वैधानिक रूप से जब्त शुदा वाहन को पाली में ही सुपुर्द किया जाना चाहिए, लेकिन अवैध वसूली के चक्कर में फंसे प्रभारी की सूझबूझ खत्म हो गई ।
परिवहन विभाग के प्रभारी ने पत्रकारों को देखते ही गाड़ियों को छोड़ कर भागने की कोशिश किया । पत्रकारो के सवालों से बचते रहे । यद्यपि आखिर कार उन्होंने बताया कि हम लोग रेंडम जांच करने के लिए अलग अलग जगहों पर जाते हैं , और जब वाहनों में कमी मिलती है उस मान से जुर्माना की कार्यवाही की जाती है ।
परिवहन विभाग के प्रभारी के व्दारा की जा रही अवैध वसूली के संदर्भ में परिवहन विभाग के आयुक्त ग्वालियर से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।