नबीनगर एनटीपीसी मुख्य गेट के सामने प्रशासन के सहयोग से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर के एनटीपीसी बीआरबीसीएल परियोजना के मुख्य गेट के सामने अवैध रूप से बने दुकानो को z प्रशासन के सहयोग से हटा दिया गया है।गौरतलब है कि एनटीपीसी परियोजना के मुख्य गेट के सामने दर्जनों दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा कर दुकान चलाया जा रहा था जिन्हें हटाने के लिए कई बार दुकानदारों को नोटिस किया गया था बावजूद दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा खाली नहीं किया जा रहा था जिसे शुक्रवार को नबीनगर के अंचलाधिकारी निकहत परवीन और एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदारों को पूर्व में नोटिस दिया गया था अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया अतः बाध्य होकर प्रशासन को अतिक्रमण मुक्त करना पड़ा। मौके पर एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल, ए एस आई ब्रजेश कुमार यादव सहित पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Reply