अवैध खनन माफियाओं को किसी सूरत में बख्शा नहीं किया जाएगा:डीजीपी।

शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा।

डीजीपी ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढाढस।

नूंह जुबैर खान

अवैध खनन माफियाओं द्वारा तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई की डंपर चढ़ाकर की गई हत्या को लेकर हरियाणा पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल नूंह के सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्होंने डीएसपी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया और कहा कि पूरा पुलिस डिपार्टमेंट इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। इस दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अवैध खनन माफियाओ को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इतना ही नहीं जिले में हो रहे अवैध खनन को लेकर उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अवैध खनन को लेकर पुलिस पूरी सख्ती से काम करेगी। जिन लोगों ने ये अपराध किया है उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीजीपी अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के अपराधियों के लिए हरियाणा में कोई जगह नहीं है। जिन लोगों ने इस अपराध को अंजाम दिया है उनकी शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार: डीजीपी।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जहां उसके पैर में गोली लगने के कारण उसे मेवात के मेडिकल कॉलेज नलहड़ में एडमिट किया गया है। आरोपी की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में बचे अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

नूंह के सिविल अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम।

डीएसपी सुरेंद्र सिंह के शव का पोस्टमार्टम नूंह के सिविल अस्पताल में हुआ। इस दौरान उनके परिजन और रिश्तेदार भी मौजूद रहे। लगभग 4 घंटे तक चले पोस्टमार्टम के दौरान रेवाड़ी रेंज के आईजी रवि किरण, एसपी वरूण सिंगला,डीसी अजय कुमार, एएसपी ऊषा रानी, डीएसपी अशोक कुमार, डीएसपी ममता खरब, सहित पुलिस प्रशासन का भारी अमला मौजूद रहा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।