एनजीओ द्वारा गैर कानूनी तरीके से दुकानदारों से की जा रही है अवैध वसूली

रसीद पर छत्तीसगढ़ कार्यालय का लिखा गया है पता


समाज जागरण
विश्वनाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़ – आलापुर खाद्य सुरक्षा मानक प्रमाणन छपी रसीद पर छत्तीसगढ़ का कार्यालय पता दिखाकर ₹700 प्रति दुकानदार द्वारा की जा रही है वसूली वसूली कर रहे लोगों से पूछताछ पर पहले तो सरकारी योजना बताया परंतु जब उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई तो मामला कुछ अलग निकला फिर गांव स्तर से लेकर देश स्तर पर एनजीओ द्वारा बड़े पैमाने पर गोरख धंधा किया जा रहा है कई बार मामला मीडिया में आने पर एनजीओ संचालक जेल भी जा चुके हैं तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर नई नई नीत बनाकर लोगों के साथ ठगी करने का काम एनजीओ बखूबी कर रहे हैं जिला प्रशासन भी इस तरीके से कार्य कर रहे लोगों तक नहीं पहुंच पाता है जब मीडिया की सुर्खियां बनती है तो प्रशासन की आंखें खुलती हैं और इस तरह से एनजीओ का संचालन कर रहे हैं लोगों पर कार्यवाही हो पाती है आखिर इस तरह से गरीबों को एनजीओ के द्वारा कब तक ठगी की जाएगी गंभीरता से पूछताछ पर पता चला है कि एनजीओ का मास्टरमाइंड जनपद सुल्तानपुर का है जो उत्तर प्रदेश में दुकानदारों को प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र दिलाने के नाम पर ₹700 प्रति दुकानदार एजेंट के माध्यम से वसूली करवा रहे हैं समाज के जागरूक लोग भी इस तरीके से कार्य कर रहे हैं लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं जबकि चाहिए की इस तरह से कार्य करने वालों की जानकारी स्थानीय थाना से लेकर जिला प्रशासन को तत्काल देनी चाहिए जिससे लोगों के साथ ठगी होने से रोका जा सके और गलत लोगों पर कार्यवाही हो सके